10th Board Exam में पास होने के एकदम आसान तरीके – 12 Tips जो हर छात्र अपनाए

Table of Contents

10th Board Exam में पास होने के एकदम आसान तरीके

10th board exam preparation tips for students – easy steps to score good marks

10 वीं बोर्ड परीक्षा प्रत्येक विद्याथी के लिए जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है| हर विद्यार्थी अच्छे अंको से पास होना चाहता है क्यों कि यहीं से हमारे जीवन के आगे का रास्ता तय होता है |

 

अब कई छात्र/छात्रा मेहनत तो करते हैं लेकिन सही तरीका नहीं होने के कारण अच्छे नंबर नहीं ला पाते हैं|

 

“पिछले साल की बात है, मेरा विद्यार्थी अरुण यही चिंता करता था कि वह 10th Board  exam में fail न हो जाए लेकिन उसने ये तरीके अपनाए और 80 % से ज्यादा marks लाया|”

 

ऐसे ही हर छात्र महसूस करता है कि

  • पढाई कैसे करूं?
  • कौनसे chapters को पहले पढूँ?
  • टाइम टेबल कैसे बनाऊं?
  • Books ही पढ़ें या नोट्स?
  • Revision कैसे करूँ?

 

 

आज हम कुछ बेहद आसान और कारगर तरीके के बारे में बात करने वाले हैं जिनको अगर आप अपना लेते हैं और उन्हें follow करने लगते है तो निश्चित  मानिए आप 10th board exam में अच्छे अंको से पास हो जायेंगे|

 

 

10th  board exam में अच्छे अंक लाने steps

  • 10th board exam में अच्छा score लाने के लिए अपना लक्ष्य तय करें (Set Clear Goal)
  • एक स्पष्ट और सरल time table बनाएं (Make Clear & Easy Time Table)
  • कठिन और सरल विषयों को बाँट लें ( Divide Tough and Easy subjects)
  • Weightage के अनुसार पढ़ें
  • NCERT किताबों को 2 – 3 बारे पढ़ें
  • Previous Year Papers जरूर हल करें |
  • Short, Point to Point Revision Friendly नोट्स बनाएं
  • Writing Practice करें
  • Weak Subjects पर Focus करें
  • परीक्षा के दिन की तैयारी
  • मोबाइल गेम्स और social Media से दूरी बनाएं

 

 

1.10th board exam में अच्छा score लाने के लिए अपना लक्ष्य तय करें (Set Clear Goal)

 

जब तक आपका लक्ष्य तय नहीं होगा तो आपको पता नही चलेगा कि आपको कौनसी दिशा में आगे बढ़ना है और कैसे तैयारी करनी हैं|

 

आपका लक्ष्य जब तक आपके मस्तिष्क में स्पष्ट नहीं होगा तो आप पढने की सही और सटीक रणनीति नहीं बना पायेंगे|

 

अपना लक्ष्य कैसे तय करें ?

 

लक्ष्य तय करने के लिए अपने आप से ये प्रश्न करें –

  • कौनसे subjects और topics मुझे मुश्किल लगते हैं ?
  • किस subject में पास होने के लिए कितने अंको की जरूरत है ?
  • मैं कहाँ पीछे रह जाता हूँ ?
  • मुझे क्या हासिल करना है?

 

जब आप अपने आप से ये प्रश्न करते हैं तो आपका मस्तिष्क इनका जवाब देने लगता है और आपका लक्ष्य आपके सामने स्पष्ट हो जाता है|आपका roadmap बन जाता है|

 

एक सही लक्ष्य आपकी तैयाई को तेज, सटीक बनाता है और आपको हमेशा Motivated रखता है|

 

2.स्पष्ट और सरल time table बनाएं (Make Clear & Easy Time Table)

Class 10 student creating a simple and effective study timetable for board exams

 

बिना टाइम टेबल के लम्बे समय तक पढाई कर पाना बहुत कठिन होता है|आपके पास जो समय उपलब्ध हो उसके अनुसार छोटा, सरल लेकिन practical टाइम टेबल बनाओ| सबसे जरूरी है कि टाइम टेबल ऐसा हो जिसको आप रोजाना follow कर सकें|

 

एक अच्छा टाइम टेबल बनाने  के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

  1. एक कठिन और एक सरल विषय को साथ पढ़ें, आप बोर नहीं होंगे|
  2. पढ़ाई के कुल घंटों को छोटे छोटे भागों (Parts) में बाँट दे जैसे 40 -45 मिनट पढने के बाद 5-7 मिनट का ब्रेक लें|इससे आप overload feel नहीं करेंगे|
  3. 20 मिनट का revision करे जिससे पढ़े topic याद रहेंगे और आप motivated feel करेंगे|

 

इस तरह का simple और balanced टाइम टेबल आपकी पढ़ाई को बेहद असरदार बनाएगा|

 

Sample Evening Time Table

Time Task/Work
4.00 – 4.45 PM Maths Practice
5.00-5.45 PM Science
6.00 – 6.45PM English/Hindi
9.00 – 9.45 PM Revision

 

 

 

3.कठिन और सरल विषयों को बाँट लें ( Divide Tough and Easy subjects)

पढ़ाई की योजना बनाने   से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कौनसे विषय कठिन लगते हैं और कौन से सरल ? क्यों को हर विद्यार्थी सभी विषय में strong नहीं होता है |

 

आप कठिन विषय  के साथ एक सरल विषय को पढ़े तो इससे आप बोर नहीं होंगे और depress भी महसूस नहीं करेंगे|

 

कठिन विषय सुबह fresh मूड में पढ़े और  सरल विषय दोपहर में पढ़ सकते हैं | ऐसा करने से आप समय का सही उपयोग कर पाएंगे|

 

Tough Subject कब पढ़ना चाहिए?

 

Tough subject को पढने के लिए दिमाग शांत और alert होना जरूरी है इसलिए इन विषयों को ऐसे समय पढ़ें जब आपकी ऊर्जा सबसे ज्यादा हो|

 

सुबह का समय इसके लिए एकदम सही है , आप अगर सुबह 4:00 बजे उठ जाते  हैं तो distraction कम होता है और वातावरण भी एक दम शांत होता  है तो आप tough  subjects जैसे Maths, Science, Physics या Chemistry पढ़ सकते हैं |

 

Easy subject मोटिवेशन कैसे बढ़ाते है?

 

जब हम कोई tough subject पढ़कर बोर हो जाते है तो easy subject आपका confidence booster होता है | इसे पढने से self confidence बढ़ जाता है और हम महसूस करते हैं कि “ हाँ. मैं syllabus पूरा कर सकता हूँ !”

 

जब हमें कुछ समझ नही आता है तो हम पढ़ाई रोक देते हैं और हमारा routine बिगड़ जाता है , ऐसे में easy subject पढने से flow बना रहता है

 

4.Weightage के अनुसार पढाई करें

 

Syllabus के blue print में हर subject के chapters के अंक (Marks) दिए गए होते हैं, जिन chapters के अंक ज्यादा (high -Weightage) हो उनको पढने से आप परीक्षा में ज्यादा अंक ला सकते है |इसके लिए आप पिछले पाँच सालों के प्रश्न पत्रों को जरुर से देखें और उनमे किन टॉपिक को कवर किया गया है, देख लें| सबसे पहले easy और high marks वाले topics पढ़ें |

 

जो विद्यार्थी पहले ज्यादा अंकों वाले chapters और topics पर ध्यान देते हैं , तो परीक्षा के समय उन्हें ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नही होती |

 

जब आपको पता होता कि कौनसे chapters सबसे ज्यादा scoring हैं तो आप अपने study hours को सही तरीके से सेट कर सकते हैं|

 

अब आप 70 – 80 % question पेपर attempt  कर सकते है तो आपका exam fear ख़त्म हो जाता है |

 

Blue print के अनुसार तैयारी करने से revision भी targeted और effective बन जाता है|

 

 High Weightage के अनुसार पढने के क्या फायदे हैं

  • Syllabus जल्दी पूरा होगा|
  • ज्यादा टॉपिक कवर हो जायेंगे |
  • Marks ज्यादा आयेंगे |
  • Confidence बढेगा |

 

 

5.NCERT किताबों को 2 – 3 बारे पढ़ें

Class 10 student studying from NCERT textbooks for board exam preparation

 

विद्यार्थी तरह तरह के नोट्स से पढ़ते हैं जबकि सबसे अच्छा है NCERT की किताबों को अगर 3 बार पढ़ लिया जाए तो 10 बोर्ड में पास होने का सबसे आसान तरीका है |

 

NCERT किताबें क्यों जरूरी हैं?

 

  • NCERT किताबे ही पढना जरुरी है क्यों कि
  • परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन्ही किताबों से बनते हैं |
  • Example और diagram दिए गए होते हैं |
  • Concept एकदम clear हो जाता हैं |

 

NCERT किताबें कैसे पढ़ें?

 

  • सबसे पहले concept को समझें , अगर कोई परेशानी है तो आप YouTube या teacher से समझ लें|
  • Important lines, definition और formula को underline कर लें|
  • अब short notes तैयार कर लें|

 

6.Previous Year Question Papers हल करें

Student solving previous year question papers for Class 10 board exams

पिछले पाँच सालों के  Board के  Question Papers को हल करना 10th Board Exam में  पास होने का सबसे  आसान और पक्का तरीका  है |

 

क्यों कि हर साल बोर्ड लगभग एक जैसा ही pattern, format और difficulty level के प्रश्न पूछता है|

 

Previous Year Papers हल करने के फायदे क्या हैं?

 

 

  • परीक्षा का pattern समझ आ जाता है|
  • Exam का डर खत्म हो जाता है |
  • Time management बेहतरीन हो जाता है |

 

 

7.Short, Point to Point Revision Friendly नोट्स बनाएं

Student making short and point-to-point revision notes for Class 10 board exam

 

जैसा कि हम बात कर चुकें हैं कि नोट्स हमें खुद ही बनाने चाहिए, लेकिन कैसे ?

नोट्स हमेशा छोटे छोटे points में बनने चाहिए| ज्यादा बड़े paragraph के रूप में पढने से panic बढ़ जाता है|

Revision friendly नोट्स को exam से एक दिन पहले पढने से पूरे syllabus का revision हो जाता है|

 

Notes को point wise कैसे बनाए?

 

  • हर chapter के 10 -12 important points  लिखे लें|
  • Formula और diagram नोट करे लें|
  • हर chapter में से important definitions लिखें|
  • मुख्य सिद्धांत और key points लिखें|

Notes को point wise बनाना क्यों अच्छा है?

 

  • ये नोट्स आसानी से और जल्दी याद हो जाते हैं |
  • लम्बे paragraph पढने से दिमाग जल्दी थक जाता है |लेकिन छोटे छोटे points पढने से flow बना रहता है |
  • महत्वपूर्ण बातें जल्दी नजर में आ जाती हैं|

 

इसलिए Point-wise notes बनाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि exam से एक दिन पहले पूरा syllabus सिर्फ 1 – 2 घंटे में दोहराया जा सकता है , यही कारण है कि toppers हमेशा points में नोट्स बनाते हैं |

 

8.Writing Practice करें

Class 10 student practicing writing answers to improve speed for board exams

 

अच्छे अंको के लिए केवल याद करे लेना ही काफी नहीं है, आपको परीक्षा हॉल में निर्धारति समय में answer लिखने भी होंगे|

 

अक्सर पूछने पर , विद्यार्थी कहते है कि मुझे answer तो आते थे लेकिन समय समाप्त हो गया| यह समस्या मैंने भी अपने पढाई के दिनों में face की थी, तब हमारे अध्यापक ने कहा कि याद करके एक बार लिखा करो |

 

जब हम याद करके एक बार लिख लेते हैं तो , हमारे दिमाग को एक idea मिल जाता है कि कितने समय में कैसे लिखना है , diagram कहाँ बनाना है | हमारी speed भी बढ़ जाती है | point-wise  उत्तर लिखने से marks अच्छे आते हैं|

 

Writing Practice कैसे score बढाती है ?

 

लिखने की practice करने के कई फायदे हैं जैसे

  • Answer लिखने की speed तेज होती है|
  • Hand writing में भी सुधर होता है |

 

“ हमारे अध्यापक तो कहते थे कि परीक्षा में कॉपी चेक करने वाला अच्छी लिखावट से बहुत खुश होता है और  अंक भी खुले हाथों से देता है|”

 

  • लिखकर याद की गई बातें देर तक और हमेशा याद रहती है |

 

9.Weak Subjects पर Focus करें

Student focusing on weak subjects to improve overall Class 10 board exam performance

जिस विषय में आप कमजोर हैं , उसे ignore बिलकुल मत करें| क्यों कि 10 वी बोर्ड में सभी subject अनिवार्य हैं| इसके लिए आप weak subjects को रोजाना 40 मिनट का समय दें और practice करें तो  आप confidence gain कर लेंगे |

 

10.मोबाइल गेम्स और social Media से दूरी बनाएं

 

आजकल मोबाइल, social media और  online games सबसे ज्यादा distract करते हैं और हम इससे बच नहीं सकते|

 

परीक्षा से कम से कम 30 दिन पहले social media platforms को uninstall करे दें या restrict करे दें| digital detox की  आदत बनाए, शुरुआत कम समय से करके फिर समय सीमा बढायें|

 

साथ ही अच्छी नींद भी concentration बढाने में सहायता करती है |

 

11.परीक्षा के दिन की तैयारी (Exam day strategy)

परीक्षा के दिन विद्यार्थी बहुत ज्यादा stress में होता है , इसको दूर करने के लिए ये तरीके अपनाएँ

  • परीक्षा के दो घंटे पहले पढ़ना बंद कर दें |
  • Exam centre पर समय से पहले पहुचें|
  • जो आपने याद किया केवल उस पर भरोसा करें |

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ( Frequently Asked Questions)

1.10 वीं board परीक्षा में पास होने के लिए कितने घंटे पढ़ना चाहिए?

अगर session शुरू होते है पढ़ रहे हैं तो रोजाना 2-3 घंटे पढ़ना चाहिए|

 

2.क्या केवल NCERT की किताबो से पढ़कर पास हो सकते हैं?

हाँ , NCERT कि किताबें लगभग 80% syllabus कवर करती हैं| तो आप इन किताबों से नोट्स बना सकते हैं |

 

3.क्या के महीने में board exam की तैयारी हो सकती है?

हाँ , अगर आपने पहले  तैयारी नही की है तो भी आप यहाँ दिए गए steps को follow करके एक महीने में परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं |

 

4.10 वीं board exam में पास होने का सबसे आसान तरीका क्या है?

सही planning, syllabus division,time management और regular  पढ़ाई करने से आप आसानी से पास हो सकते हैं |

 

5.10 वीं board की तैयारी कब से शुरू करनी चाहिए?

वैसे तो सत्र के शुरू होते ही पढ़ाई करना शुरू करना चाहिए लेकिन अगर आप नहीं कर पायें हैं तो आप तीन चार महीने पहले भी  परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं |

 

निष्कर्ष : इससे यह निष्कर्ष निकलता है कि 10 या 12 वीं बोर्ड परीक्षा में पास होना मुश्किल नहीं है , बस आप अगर सही तरिका अपनाते हैं तो आप ये बिलकुल आसानी से कर सकते हैं |