क्या आपका आधार सुरक्षित है? पूरी जानकारी जो हर भारतीय को जानना जरूरी है?

क्या आपका आधार सुरक्षित है ? जानें आधार डेटा सुरक्षा, बायोमेट्रिक लॅाक, वर्चुअल आई डी, सावधानियां और UIDAI की सुरक्षा प्रणाली के बारे में पूरी जानकारी |आज आधार (AAdhar) भारत के हर नागिरक की सबसे महत्वपूर्ण पहचान बन चुका है हालाँकि यह नागरिकता प्रदान करें का दस्तावेज नहीं है|

Aadhaar card with digital lock and cyber safety background

इसका उपयोग बैंक खाते , मोबाइल सिम , सरकारी योजनाओं , टेक्स रिटर्न और ऐसे ही अनगिनत जगह आधार का उपयोग अनिवार्य है |

लेकिन जैसे जैसे इसका उपयोग बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगों के मन में यह सवाल भी उठता है कि क्या मेरा आधार सुरक्षित है? कहीं मेरा आधार नम्बर गलत हाथों में तो नहीं चला गया?

आज इस लेख में हम आधार सुरक्षा और सावधानियों से जुड़ें सभी पहलूओं को जानेगें|

 

आधार क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

क्या केवल आधार नम्बर लीक होने से ख़तरा है?

असली ख़तरा कहाँ होता है?

UIDAI कैसे आपके आधार को सुरक्षित रखता है?

Virtual ID क्या है और इसका उपयोग क्यों करें?

आधार बायोमेट्रिक लॅाक कैसे करें?

पिछले आधार प्रमाणीकरण(authenication) की History चैक करें

आधार सुरक्षा के लिए आपको क्या क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए?

अगर किसी ने आपका आधार नंबर ले लिया तो क्या करें

 

 

1. आधार क्या है और यह क्यों महत्वपूर्ण है?

आधार 12 अंकों का एक यूनिक पहचान नम्बर है जिसे UIDAI () जारी करता है| इसमें आपका बायोमेट्रिक (फिंगर प्रिंट , आइरिस), डेमोग्राफी (नाम, उम्र, पता) आदि से जुड़े महत्वपूर्ण डाटा होता है|इसलिए इसका सुरक्षित रहना बेहद जरूरी है|

 

2.क्या केवल आधार नम्बर लीक होने से ख़तरा है?

सामान्य रूप से लोग सोचते हैं कि आधार नंबर किसी को पता चल गया तो बड़ी समस्या हो सकती है और मन में डर बैठ जाता है कि वह इसका कोई दुरूपयोग ना करे|

 लेकिन सच यह है कि –

आधार नंबर लीक होने से किसी प्रकार की आर्थिक धोखाधड़ी नहीं की जा सकती है |

जैसे –

  1. आपके नाम से बैक खाता नही खोला जा सकता है |
  2. आपके नाम से सिम नही ली जा सकती है|
  3. आपके बैंक से पैसे नहीं निकाले जा सकते हैं|
  4. आपके नाम पर लोन नही लिया जा सकता है |

 

लेकिन फिर भी अनावश्यक रूप से आपना आधार नंबर किसी अनजान से शेयर करना उचित नहीं है क्यों कि इससे identity theft का ख़तरा होता है|

 

3.असली ख़तरा कहाँ होता है?

वास्त्विक ख़तरा  तब होता है जब आप –

  1. किसी वेबसाइट या दूकान पर अपना बायोमेट्रिक दे देते हैं |
  2. थर्ड पार्टी apps में आधार की कॉपी upload कर देते हैं |
  3. किसी को OTP बता देते हैं|
  4. फेक मोबाइल एप आपकी जानकारी चुरा लेते हैं |
  5. सबसे बड़ा ख़तरा बायोमेट्रिक डेटा का न कि आधार नंबर का|

 

 

4.UIDAI कैसे आपके आधार को सुरक्षित रखता है?

Secure data server with holographic shield showing Aadhaar digital security

UIDAI आपके डेटा को कई स्तरों पर सुरक्षा प्रदान करता है –

  1. 2048 -bit encryption
  2. Secure Identity Vaults
  3. Biometric Locking system
  4. OTP based authentication
  5. Virtual ID Facility

 

अब UIDAI  के सर्वर से आपका बायोमेट्रिक डेटा चोरी होना लगभग असंभव है |

 

 

5.Virtual ID क्या है और इसका उपयोग क्यों करें?

Aadhaar card mockup displaying virtual ID for digital privacy

VID एक 16 अंको का अस्थायी नंबर होता है जिसका उपयोग आप आधार नंबर की जगह कर सकते हैं |

ऐसा करने से आपका वास्तविक आधार नंबर किसी के साथ शेयर नहीं होता है|आप Official वेबसाईट पर जाकर आसानी से यह कर सकते हैं |

UIDAI VID Official site

VID का उपयोग कहाँ कर सकते हैं?

आप इसका उपयोग कई जरूरी जगह कर सकते हैं जैसे-

  1. नई सिम लेते समय
  2. बैन KYC अपडेट करते समय
  3. iii.  सरकारी वेबसाइट पर Login करते समय
  4. PAN-AADHAR लिंक करते समय

 

यह VID कभी भी बदली जा सकती है|

 

 

6.आधार बायोमेट्रिक लॅाक कैसे करें?

Fingerprint scan with lock symbol showing Aadhaar biometric protection

अगर आप और ज्यादा सुरक्षा चाहते है तो आप बायोमेट्रिक लॅाक कर सकते हैं , ऐसा करने से आप कभी अनजाने में भी फिंगर प्रिंट  या आइरिस का उपयोग करके आधार authentication  से बच जायेंगे| आपको सोचने का मौक़ा मिल जाएगा|

आप बायोमेट्रिक लॅाक ऐसे कर सकते हैं –

  1. UIDAI की वेबसाइट(https://uidai.gov.in) पर जाएँ |
  2. My Aadhar →Lock/Unlock Biometrics पर जाएँ |
  3. आधार नंबर और OTP दर्ज करें|
  4. “Lock Biometrics” पर क्लिक करें|

 

बस आपका बायोमेट्रिक Lock हो जाएगा , आप चाहें तो जरूरत के समय आप कुछ समय के लिए unlock भी कर सकते हैं |

 

7.पिछले आधार प्रमाणीकरण(authentication) की History चैक करें

आपने आधार कार्ड के पिछले authentication की History को ऐसे चेक कर सकते हैं –

 

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट(https://uidai.gov.in) पर जाएँ या mAadhar एप का उपयोग करें|
  2. आधार प्रमाणीकरण हिस्टी (Aadhar authentication History ) का विकल्प चुनें|
  3. अपना 12 अंको का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिया Captcha भरें|
  4. आधार से जुड़ें मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा उसे दर्ज करें |

 

अब आपके सामने पिछले छ: महीने की या हाल की गति विधियों को पूरा विवरण आ जाएगा|

 

आपको क्या जानकारियाँ मिलेगीं ?

आपको यहाँ आधार authentication की जानकारी मिलेगी जिसमे किस तिथि (date) को , किस प्रकार (यानि OTP , Biometrics  या demographics)  से आधार का प्रमाणी करण हुआ है | साथ ही यह सफल हुआ या असफल हुआ, ये भी आप जान पायेंगे|

 

दुरुपयोग हुआ है तो आप कर सकते हैं?

यदि आप को लगता है कि कुछ आधार authentication आपकी जानकारी में नहीं हैं या आपने नहीं किये हैं तो आप तुरंत ये कदम उठाएं-

  1. UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या mAadhar एप का उपयोग कर आधार बायोमेट्रिक लॅाक करें|
  2. Help-line नंबर 1947 पर कॉल करें या email करें |

 

8.आधार सुरक्षा के लिए आपको क्या क्या सावधानियाँ रखनी चाहिए?

Indian user enabling security settings and OTP safety for Aadhaar protection

अपने आधार की सुरक्षा के लिए आप स्वयं कुछ कदम उठा सकते  हैं –

  1. अनजानी वेबसाइट या एप पर अपने आधार की image या pdf upload नही करें |
  2. किसी भी अनजान व्यक्ति से OTP शेयर नहीं करें |
  3. बायोमेट्रिक को Lock रखें|
  4. आधार खो जाने पर तुरंत VID को बदल दे और बायोमेट्रिक को वापस Lock करें|
  5. पब्लिक कम्यूटर या कैफे में आधार online उपयोग से बचें|

 

9.अगर किसी ने आपका आधार नंबर ले लिया तो क्या करें?

यदि आपने केवल आधार नम्बर किसी से शेयर किया है तो घबराएं  नहीं कुछ नहीं होगा| हाँ अगर आप को संदेह हो तो आप ऊपर दिए गए कदम उठा सकते हैं|

 

निष्कर्ष : क्या आपका आधार सुरक्षित है?

Person securing digital identity with lock icon for Aadhaar privacy

हाँ, यदि आप UIDAI की बताई गई guideline  को follow करते हैं और सुरक्षा सुविधाएँ जैसे – VID और बायोमेट्रिक  Lock का उपयोग करते हैं और आधार नंबर को जरूरी जगहों पर ही साझा करते हैं |

ध्यान रखें किसी धोखाधड़ी में  99 % गलती उपयोगकर्ता का ही होता है |

 

FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

1.क्या केवल आधार नंबर शेयर करने से धोखाधड़ी हो सकती है?

 नहीं, केवल आधार नंबर से बैंकिंग या वित्तीय धोखाधड़ी होना संभव नहीं है |

 

2.आधार बायोमेट्रिक लॉक करने से क्या फायदा है ?

  बायोमेट्रिक लॉक करने से कोई भी व्यक्ति आपके फिंगर प्रिंट या आइरिस का उपयोग करके आधार authentication नहीं कर सकता है |

 

3.Virtual ID(VID) क्या है?

 यह एक 16 अंको का अस्थायी नंबर होता है जिसको आप आधार नंबर  की जगह उपयोग कर सकते हैं , इससे आपका आधार नंबर सुरक्षित रहता है|

 

4.अगर मेरा आधार नंबर किसी को पता चल जाए तो मुझे क्या करना चाहिए?

  अगर आपका आधार नंबर  किसी को पता चल जाए तो वैसे कोई ख़तरा नही है , बस आप अनजाने व्यक्ति के साथ OTP शेयर नहीं करें|

 

5.क्या UIDAI मेरा आधार डेटा सुरक्षित रखता है?

  हाँ , UIDAI कई उच्च मानको को अपनाकर आपका आधार डेटा सुरक्षित रखता है|

 

6.क्या आधार की फोटो WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं ?

 किसी अनजान व्यक्ति के साथ अपना आधार शेयर करने से बचना चाहिए|

 

7.पब्लिक कम्यूटर पर आधार का उपयोग करना सही है क्या?

नही , पब्लिक कम्यूटर या साइबर कैफे पर OTP आधारित सेवाओं का उपयोग नहीं करना चाहिए|